पेरिस। पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन कैरोलिन वोज्नियाकी को साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के पहले ही दौर में सोमवार को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 डेनमार्क की वोज्नियाकी को वल्र्ड नंबर-68 रुस की वेरोनिका कुदेरमेतोवा के हाथों 6-0, 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। 13वीं सीड वोज्नियाकी शुरुआती लगातार सात गेम जीतने के बावजूद मात खा बैठी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 2007 के बाद से वोज्नियाकी को तीसरी बार पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वे दो बार यहां क्वार्टर फाइनल तक पहुंच चुकी हैं। इससे पहले मेड्रिड ओपन में भी वे पहले राउंड में बाहर हो गई थी। दूसरे दौर में कुदेरमोतोवा का सामना वल्र्ड नंबर-99 कजाखिस्तान की जेरिना दियास और वल्र्ड नंबर 289 फ्रांस की एदुरी अल्बी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले दिन वल्र्ड नम्बर-5 जर्मनी की एंगलिक केर्बर और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन अमेरिका की वीनस विलियम्स भी पहले राउंड में बाहर हो गई थी।
रविवार को टूर्नामेंट के पहले दिन जर्मनी की वल्र्ड नम्बर-5 एंगलिक केर्बर को पहले ही दौर में हार मिली थी। वीनस को यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने मात दी। नौवीं सीड स्वितोलिना ने सात बार की ग्रैंडस्लैम विजेता वीनस को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराया। दूसरे दौर में स्वितोलिना का सामना वल्र्ड नंबर-67 और हमवतन कैटरीना कोजलोवा से होगा। स्वितोलिना यहां दो बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची चुकी है। उन्होंने इस साल अब तक क्ले कोर्ट पर कोई खिताब नहीं जीता है।
भारत के प्रजनेश पहले दौर में बाहर
एशियन गेम्स 2023 : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड
मध्य प्रदेश के किसान की बेटी नेहा ठाकुर ने नौकायन में रजत पदक जीता
तलवारबाजी में क्वार्टर फाइनल की हार के साथ भवानी देवी का सफर खत्म
Daily Horoscope