दुबई। वल्र्ड नम्बर-9 जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर ने चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्रेकोवा को 6-2, 6-1 से हराकर यहां दुबई ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली है। केर्बर को यह मुकाबला जीतने में जरा भी जोर नहीं आया। केर्बर ने दोनों सेट में तगड़ा खेल दिखाया। वे पूर्व में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में पहले पायदान तक पहुंची थीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेसी एफे के अनुसार, दूसरे दौर में केर्बर का मुकाबला इटली की सारा ईरानी से होगा, जिन्होंने यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-4, 6-3 से हराया। एक अन्य मैच में मंगलवार को स्पेन के कार्ला सुआरेज नावारो ने रूस की सोफया झुक को 6-2, 6-2 से पराजित किया।
सुआरेज नावारो का अगला मुकाबला वल्र्ड रैंकिंग में पांचवें पायदान पर काबिज चेक गणराज्य की केरोलिना प्लिस्कोवा से होगा। फ्रांस की केरोलिना गार्सिया ने चेक गणराज्य की लुसी साफारोवा को 6-3, 7-5 से मात दी। उनका अगला मैच रूस की एकातेरिना माकारोवा से होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope