एथेंस। दुनिया के चौथे नंबर के टेनिस खिलाड़ी, ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने सोमवार को कहा कि वह सर्बियाई नोवाक जोकोविच के अपने टीकाकरण की स्थिति को निजी रखने के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी को यह तय करने की स्वतंत्रता है कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना चाहता है या नहीं। विश्व नंबर 1 जोकोविच ने अपनी कोविड-19 टीकाकरण स्थिति के बारे में ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों को नहीं बताया है। एक जनवरी से शुरू हो रहे एटीपी कप में उनकी खेलने की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि, टूर्नामेंट में सिर्फ पूरी तरह से टीकाकरण और चिकित्सा छूट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग ले सकेंगे। नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जोकोविच मेलबर्न पार्क में चैंपियन रह चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन 17 जनवरी से शुरू हो रहा है। (आईएएनएस)
बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर : रवि शास्त्री
अगर राहुल लंबे समय के बजाय तेज बल्लेबाजी करेंगे, तो अच्छा होगा : मांजरेकर
आईओए के अध्यक्ष पद से हटाए जाने संबंधी रिपोर्टो को बत्रा ने किया खारिज
Daily Horoscope