तेल अवीव । 88 बार के टूर लेवल विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्पेन के पाब्लो एंडुजार को गुरूवार रात को 6-0, 6-3 से हराकर तेल अवीव वाटरगन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दो महीने तक टेनिस से दूर रहने के बावजूद जोकोविच ने मैच को निपटाने में ज्यादा समय नहीं लगाया। इस साल जोकोविच ने किसी मैच में सबसे कम गेम गंवाए हैं।
जोकोविच ने मैच में चार बार एंडुजार की सर्विस तोड़ी और उन्हें एक भी ब्रेक अंक का सामना नहीं करना पड़ा। सर्बियाई खिलाड़ी ने एक घंटे 27 मिनट में मैच जीत लिया। उनका अगला मुकाबला कनाडा के वासेक पोसपिसिल से होगा जिन्होंने क्वालीफायर इजरायल के एडेन लेशम को 6-3, 6-2 से पराजित किया।
फ्ऱांस के आर्थर रिंडरकनेक ने तीसरी सीड डिएगो श्वाट्र्जमैन के खिलाफ 6-3, 2-6, 7-6(7) से जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने यह संघर्षपूर्ण मुकाबला दो घंटे 38 मिनट में जीता।
रिंडरकनेक का अगला मुकाबला रोमन सैफुलिन से होगा।
--आईएएनएस
शुभमन गिल, सिराज जनवरी 2023 के लिए 'मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित
स्मृति मंधाना टॉप तीन में बरकरार; दीप्ति शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर
सानिया मिर्जा अबु धाबी ओपन के पहले दौर में बाहर
Daily Horoscope