मार्बेला (स्पेन)। डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उलटफेर करते हुए ब्रिटेन के कैमरुन नोरी ने स्पेन के रॉबटरे बौतिस्ता-अगूत को हराकर वल्र्ड ग्रुप के पहले दौर के मुकाबले में दोनों देशों को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, विश्व रैंकिंग में 114वें स्थान पर काबिज नोरी ने 23वें स्थान पर मौजूद अगुत को एक कड़े मुकाबले में 4-6, 3-6, 6-3, 6-2, 6-2 से पराजित किया। हालांकि अगुत शुरुआती दो सेट जीतने में सफल रहे, लेकिन इसके बाद वे ट्रैक से उतर गए।
स्पेन के अगुत ने इस प्रतियोगिता में अपने घर में खेलते हुए 1999 से लगातार 24 मैचों में एक भी हार नहीं झेली थी। नोरी ने कहा, मैं बहुत खुश हूं। मेरे टेनिस करियर का सबसे अच्छा दिन, 100 प्रतिशत। पांचवें सेट में मैं सर्व कर रहा था और उस वक्त थोड़ी आवाज हुई और मैंने सोचा यह एक अतुल्य अनुभव है।
अब एटीके मोहन बागान के लिए खेलेंगे लिस्टन कोलाको
टेनिस : मोंटे कार्लो क्वालीफायर में त्रावागलिया के सामने चुनौती पेश करेंगे नागल
डीविलियर्स किसी भी पिच पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं : कोहली
Daily Horoscope