नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटाए जाने से पैदा हुई स्थिति के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच इस्लामाबाद में अगले महीने होने वाले डेविस कप (Davis Cup) मुकाबले पर आशंका के बादल गहरा गए हैं। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) की चयन समिति ने इस्लामाबाद में 14-15 सितंबर को होने वाले ग्रुप-आई के टाई के लिए सोमवार को टीम की घोषणा की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि, मंगलवार को संसद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 35-ए और 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने संबंधों को कम करने का फैसला लिया। एआईटीए के महासचिव हिरोनमॉय चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान में परिस्थितियां पाकिस्तान में खेलने के लिए अनुकूल नहीं हैं और इसीलिए वे कुछ दिनों तक इंतजार करेंगे और फिर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से अनुरोध करेंगे कि डेविस कप टाई को इस्लामाबाद से किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया जाए।
चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, हम दो दिनों तक इंतजार करेंगे कि स्थिति कैसी है और फिर यदि संभव हुआ तो आईटीएफ से संपर्क करेंगे कि मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाए ताकि खिलाड़ी आराम से खेल सकें। अभी खिलाडिय़ों के पाकिस्तान जाने और खेलने के लिए स्थिति बहुत अनुकूल नहीं है।
तीसरे वनडे में भी नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल, गिल-शार्दुल भी टीम से बाहर : रिपोर्ट
एशियन गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर गोल्ड मेडल जीता
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'किसी भी नंबर पर खेलने को तैयार हूं'
Daily Horoscope