लंदन। शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ओ2 एरीना में खेले गए अपने पहले ग्रुप मैच में हारकर एटीपी फाइनल्स-2017 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट के सातवीं वरीय डेविन गोफिन ने उलटफेर करते हुए स्पेन के दिग्गज नडाल को मात दी। सोमवार रात खेले गए इस मैच में बेल्जियम के खिलाफ गोफिन ने 16 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नडाल को 7-6 (5), 6-7 (4), 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोफिन अपने करियर में दूसरी बार एटीपी फाइनल्स खेल रहे हैं। जीत के बाद एक बयान में उन्होंने कहा, मैं सच में बहुत खुश हूं। इस मैच का वातावरण सच में बेहद शानदार था। नडाल ने अपने करियर में 30 एटीपी वल्र्ड टूर मास्टर्स-1000 खिताब जीते हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता और एक बार फिर वे इस टूर्नामेंट को जीतने से चूक गए।
उन्होंने कहा, मेरा सीजन समाप्त हो गया। मैंने इस टूर्नामेंट, शहर और खुद से एक वादा किया था। मैंने कड़ी मेहनत भी की। खेलने को तैयार होने के लिए मैंने तैयारियां भी की, लेकिन मैं सच में तैयार नहीं था।
इण्डियन सॉफ्ट हॉकी लीग का रंगारंग समापन : इण्डियन हॉकी लीग के पुरुष वर्ग में राजस्थान रॉयल्स तथा महिला वर्ग में दिल्ली डेयर डेविल्स बनी चैंपियन
Is Mega Casino World Legal in India?
आईसीसी प्रमुख जय शाह ने ब्रिस्बेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति की सीईओ से मुलाकात की
Daily Horoscope