मेड्रिड। स्पेन की पूर्व टेनिस खिलाड़ी कोंचिता मार्टिनेज अपनी हमवतन और वल्र्ड नम्बर-3 गार्बिने मुगुरुजा को अब कोचिंग नहीं देंगी। उन्होंने मुगुरुजा की अस्थायी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। मुगुरुजा मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अंतिम-16 दौर में हारकर बाहर हो गईं थीं। मार्टिनेज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपनी पोस्ट में मार्टिनेज ने लिखा, मैं इस जानकारी को साझा करना चाहती हूं कि मुगुरुजा और मेरा साथ मियामी ओपन के बाद खत्म हो गया है। उन्होंने (मुगुरुजा) अब पूरी तरह से अपने कोच के साथ प्रशिक्षण लेने का फैसला किया है। मार्टिनेज ने लिखा, हमेशा की तरह हाल के टूर्नामेंटों में उनके साथ काम करना अच्छा रहा।
मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं और साथ ही बाकी की टीम को भी शुभकामनाएं देती हूं। स्पेन की डेविस कप टीम की पूर्व कप्तान और 1994 विंबलडन चैम्पियन मार्टिनेज फरवरी में मुगुरुजा के वर्किंग ग्रुप में शामिल हुई थीं। पिछले साल भी विंबलडन में उन्होंने साथ काम किया था। इस दौरान मुगुरुजा के कोच सैम सुमिक निजी कारणों से उनके साथ नहीं थे।
डीविलियर्स किसी भी पिच पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं : कोहली
जापानी महिला टीम एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप से हटी
आईपीएल 14 : मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से
Daily Horoscope