बीजिंग। विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अपने करिअर में पहली बार रूस की स्टार खिलाड़ी और पूर्व नंबर-एक महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा को मात दी। हालेप ने बुधवार को चीन ओपन में शारापोवा को 6-2, 6-2 से मात देते हुए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाइल्ड कार्ड धारक शारापोवा रोमानियाई खिलाड़ी की सर्विस से काफी परेशान दिखीं। मैच के बाद शारापोवा ने कहा कि हालेप पूरे मैच में शानदार खेलीं। हमारे बीच हुए पिछले मुकाबलों की अपेक्षा शायद मेरे खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ खेल था। मैं ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाई। उन्होंने कहा कि वे गेंद को लगातार अच्छे से मार रही थीं।
ज्यादा गलतियां नहीं कर रही थीं। उनकी सर्विस काफी शानदार थी। उन्होंने सभी चीजें अच्छी कीं। क्वार्टर फाइनल में हालेप का सामना पोलैंड की एगनिस्का रादवांस्का और रूस की दारिया कसाटकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : कॉन्वे के नाबाद 59 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया
'वेस्टइंडीज चैंपियंस' के लिए क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेंगे गेल और पोलार्ड
इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई ड्यूक्स गेंद की जांच करेगी निर्माता कंपनी
Daily Horoscope