जुर्माला (लातविया)| भारतीय महिला टेनिस टीम की टॉप रैंक की एकल खिलाड़ियों अंकिता रैना और करमन कौर थांडी को यहां जारी बिली जीन किंग कप (पहले फेड कप के नाम से मशहूर) बीजेके कप के शुरूआती मुकाबले में लातविया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम अब लातविया के खिलाफ 0-2 से पीछे हो गया है। रैना को लातविया की येलेना ओस्टापेंको से जबकि थांडी को एनास्तासिजा सेवास्तोवा से शिकस्त झेलनी पड़ी। ओस्टापेंको ने रैना को 6-2, 5-7, 7-5 से मात दी। ओस्टापेंको ने दो घंटे और 24 मिनट में यह मुकाबला जीता।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लातविया की नंबर 1 खिलाड़ी सेवास्तोवा ने विश्व रैंकिंग में 691 की नंबर खिलाड़ी थांडी को 6-4, 6-0 से मात दी। सेवास्तोवा ने एक घंटे और 17 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम किया। भारत पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहा है।
ओस्टापेंको ने इस जीत के बाद कहा, " मैं अपने से खुश नहीं हूं। जिस तरह से मैं मुकाबला खेली, उससे मैं केवल खुश हूं। लेकिन मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन इसके बावजूद मैंने अंक लिया।"
रिवर्स सिंगल मुकाबलों में अब सेवास्तोवा का सामना रैना से जबकि ओस्टापेंको का सामना थांडी से होगा।
युगल मुकाबलों में अब लातविया की डायना मसिंर्केविका और डेनियाला विस्माने का सामना सानिया मिर्जा और रैना की जोड़ी से होगा।
--आईएएनएस
मिचेल मार्श टीम की ज़रूरत के हिसाब से गाबा टेस्ट में 'अधिकतम गेंदबाज़ी' करने को तैयार
जायसवाल के कमेंट ने स्टार्क को अपनी बेस्ट गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया : पोंटिंग
भारत को पहले बैटिंग करनी चाहिए, चाहे परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण ही क्यों न हों : हेडन
Daily Horoscope