मेलबर्न | आर्यना सबालेंका ने क्रोएशिया की डोना वेकिच को बुधवार को 6-3, 6-2 से हराकर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सबालेंका इस वर्ष से पहले ग्रैंड स्लैम के चौथे राउंड से आगे नहीं जा पायी थी। मेलबर्न में उन्होंने अभी तक कोई सेट नहीं गंवाया है। उन्होंने सत्र की शुरूआत से अपना अपराजेय क्रम नौ मैच पहुंचा दिया है। उन्होंने वेकिच को एक घंटे 49 मिनट तक चले मैच में हराया। सात करियर मुकाबलों में यह वेकिच के खिलाफ उनकी दूसरी जीत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सबालेंका ने न केवल ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोई सेट नहीं गंवाया है बल्कि 2023 में अब तक कोई तीन सेटों का मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपने सभी नौ मैच लगातार सेटों में जीते हैं।
24 वर्षीय सबालेंका का यह चौथा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल है। उनका अपने मेजर एकल फाइनल में पहुंचने के लिए पोलैंड की सरप्राइज पैकेज माग्दा लिनेट से मुकाबला होगा जिन्होंने इससे पहले केरोलिना प्लिसकोवा पर 6-3, 7-5 से सनसनीखेज जीत दर्ज की और अपने पहले मेजर सेमीफाइनल में पहुंच गयीं। सबालेंका ने इससे पहले लिनेट से अपने दोनों मुकाबले जीते हैं।
सबालेंका अब तक ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में अपने करियर में 0-3 से पीछे है लेकिन लिनेट के खिलाफ वह प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगी।
--आईएएनएस
एबी डिविलियर्स ने विराट से पहली मुलाकात के बारे में कहा..'मुझे लगा वह काफी घमंडी हैं'
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
Daily Horoscope