मेलबर्न | ऑस्ट्रेलिया की वाइल्डकार्ड जोड़ी जैसन कुब्लर और रिंकी हिजीकाता ने बड़ा अपसेट करते हुए शीर्ष वरीय जोड़ी को बुधवार को हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष वर्ग के युगल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुब्लर और हिजीकाता ने नंबर एक जोड़ी हालैंड के वेस्ली कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कप्स्की को मेलबर्न पार्क के क्वार्टरफाइनल में 6-3, 6-1 से चौंकाया। उनका अगला मुकाबला आठवीं सीड जोड़ी स्पेन के मार्सेलो ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस से होगा।
कूलहोफ और स्कप्स्की 2022 में अपने सर्वश्रेष्ठ पर थे और उन्होंने 10 फाइनल मुकाबले में से सात खिताब जीते थे लेकिन यहां क्वार्टरफाइनल में उनकी एक नहीं चली। उन्हें 66 मिनट तक चले मुकाबले में एक भी ब्रेक अंक का सामना नहीं करना पड़ा और अपनी सर्विस पर केवल नौ अंक गंवाए।
29 वर्षीय कुब्लर और 21 वर्षीय हिजीकाता इस टूर्नामेंट से पहले कभी एक साथ नहीं खेले थे लेकिन सेमीफाइनल तक के सफर मैं उन्होंने पांच टॉप 20 खिलाड़ियों और दो वरीय जोड़ियों को लुढ़काया है।
--आईएएनएस
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope