मेलबोर्न। भारत की उम्मीद को कायम रखते हुए टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार हंगरी की तीमिया बाबोस के साथ साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी ने बुधवार को मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की अबिगेल स्पियर्स और कोलंबिया के जुआन सेबेस्टियन कबाल की जोड़ी को मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोपन्ना-बाबोस की जोड़ी को जीत हासिल करने में अधिक समय नहीं लगा। उन्होंने अबिगेल-जुआन की जोड़ी को एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में 6-4, 7-6 (7-5) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
दूसरे सेट में खेल टाईब्रेकर तक गया, जिसमें बोपन्ना-बाबोस ने बाजी मारी। उल्लेखनीय है कि भारत के अन्य खिलाडिय़ों लिएंडर पेस व पूरव राजा की चुनौती ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले ही खत्म हो गई थी। इस बार स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हिस्सा नहीं लिया।
जेएंडके को 52 रनों से हरा चंडीगढ़ ने जीता पहला मैच
बैडमिंटन में सिहोरपाई स्कूल विजेता और बाल स्कूल ज्वालामुखी रहा उप विजेता
एशियन गेम्स 2023 : घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद जीता गोल्ड
Daily Horoscope