मेलबोर्न। यूक्रेन की 15 वर्षीया मार्टा कोस्तयुक साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोस्तयुक ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में 26 वर्षीय खिलाड़ी ओलीविया रोगोस्का को मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वल्र्ड नम्बर-521 कोस्तयुक ने ओलीविया को सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना हमवतन एलीना स्वितोलीना से होगा। कोस्तयुक 1997 के बाद से इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र खिलाड़ी बन गई है।
उनसे पहले यह उपलब्धि 1997 में अमेरिकी ओपन में मिरजाना लुसिक बारोनी ने हासिल की थी। पूर्व नम्बर-1 खिलाड़ी कैरोलिन वोजनियाकी ने भी बुधवार को तीसरे दौर में कदम रखा। डेनमार्क की वोजनियाकी ने दूसरे दौर में क्रोएशिया की जाना फेट को मात दी।
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
भारत का लक्ष्य जापान के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाना
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में चंडीगढ़ ने उडीशा पर दर्ज की दो विकेट की रोमांचक जीत
Daily Horoscope