मेलबोर्न। क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक का मुकाबला साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वल्र्ड नंबर-1 राफेल नडाल से होगा। पुरुष एकल वर्ग के चौथे दौर में रविवार को नंबर-6 सिलिक ने स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्टा को मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्पेन के राफेल नडाल ने एक अन्य मैच में अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन को मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। सिलिक ने तीन घंटे और 27 मिनट तक चले मैराथन मैच में बुस्टा 6-7 (7-2), 6-3, 7-6 (7), 7-6 (7-3) से मात दी। नडाल ने चौथे दौर में वल्र्ड नम्बर-26 डिएगो को तीन घंटे और 51 मिनट तक चले लंबे मैराथन और संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-3, 6-7 (7-4), 6-3, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई।
इसके अलावा, एक अन्य मैच में वल्र्ड नम्बर-49 एडमंड ने इटली के टेनिस खिलाड़ी सेप्पी को दो घंटे और 27 मिनट के भीतर 6-7 (4-7), 7-5, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रख लिया है।
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
पूर्व भारतीय चयनकर्ता का मानना है कि एडिलेड में बुमराह का प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा
Daily Horoscope