मेड्रिड। दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप जीत अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में तीन स्थान का फायदा हुआ है। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं फेडरर से फाइनल में मात खाने वाले ग्रीस के युवा खिलाड़ी स्टाफानोस सितसिपास ने शीर्ष-10 में प्रवेश कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सितसिपास एक स्थान आगे बढ़ते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दुबई चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर फेडरर ने इतिहास रचा है। यह उनका 100वां एकल खिताब था। ऐसा करने वाले वे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सिर्फ जिम्मी कोनर्स (109) 100 के आंकड़े के पार जा सके हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविक पहले नंबर पर कायम हैं।
स्पेन के राफेल नडाल और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो, केविन एंडरसन, केई निशिकोरी को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। ये तीनों क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर आ गए हैं।
शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
दौसा में 7 मई से मिनी आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट, विधायक ने किया बैनर विमोचन
केएल राहुल IPL के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
Daily Horoscope