मियामी। रोमानिया की सिमोना हालेप को यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के
सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। हालेप को चेक गणराज्य की
कैरोलिना प्लिस्कोवा ने एक कड़े मुकाबले में सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से
पराजित किया। बीबीसी के अनुसार, इस हार के साथ ही हालेप ने दोबारा वल्र्ड
नंबर-1 बनने का शानदार मौका गंवा दिया। वे फिलहाल, वल्र्ड रैंकिंग में
तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...
मौजूदा वल्र्ड नंबर-1 जापान की नाओमी ओसाका
पहले ही मियामी ओपन में हारकर बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में हालेप अगर इस
टूर्नामेंट का खिताब जीतने में कामयाब रहतीं तो वे दोबारा पहले पायदान पर
पहुंच जातीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। हालेप ने अपने करियर में अब तक केवल
एक ही ग्रैंडस्लैम (फ्रेंच ओपन) खिताब जीता है। प्लिस्कोवा के खिलाफ हालेप
ने पहले सेट में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अंतिम क्षणों में गलती करने के
कारण वे पिछड़ गईं।
दूसरे सेट में प्लिस्कोवा दमदार फॉर्म में नजर आईं और
5-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद, हालेप मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई।
प्लिस्कोवा ने इस मुकाबले में सीधे नौ गेम जीते। वे पहले सेट में 5-3 से
पिछड़ रही थी, लेकिन वापसी करने में कामयाब रहीं। सेमीफाइनल में प्लिस्कोवा
का सामना ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी से होगा।
एडिलेड टेस्ट : मौकों को नहीं भुना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, हार के बाद रोहित शर्मा ने किया स्वीकार
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
Daily Horoscope