लंदन। पूर्व वल्र्ड नंबर-1 ब्रिटेन के एंडी मरे सोमवार से शुरू होने वाले वाशिंगटन ओपन से कोर्ट पर वापसी करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे का विंबलडन से हटने के बाद से यह पहला मैच होगा जहां वे पहले दौरे के मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी मैकेंजी मैक्डोनाल्ड से भिड़ेंगे। 31 साल के मरे अगर पहले दौर के मुकाबले में जीत दर्ज करते हैं तो दूसरे दौर में वे हमवतन काइल एडमंड से खेलेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मरे इस महीने विंबलडन से यह कहते हुए हट गए थे कि उनके दाएं कूल्हे की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं है और वे ग्रैंडस्लैम में खेलने के लिए फिट नहीं हैं। ब्रिटिश खिलाड़ी ने इससे पहले जून में क्वींस क्लब में वापसी की थी, जो उनका एक साल बाद पहला टूर्नामेंट था, लेकिन वे पहले दौर में ही बाहर हो गए थे।
इस बीच अगले महीने से शुरू होने जा रहे सिनसिनाटी ओपन में मरे को वाइल्ड कार्ड दिया गया है। सिनसिनाटी ओपन मरे के लिए अमेरिकी ओपन के लिए अपनी तैयारियों को परखने का एक अच्छा मौका होगा। अमेरिकी ओपन 27 अगस्त से शुरू होगा।
जर्मन टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में मायेर
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत, वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 14 साल की उम्र में रचा IPL इतिहास
कॉर्पोरेट का विश्व कप सीजन 2 और जयपुर कॉर्पोरेट प्रीमियर लीग सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न
फ्लोर बॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में डॉ. के एन मोदी यूनिवर्सिटी महिला वर्ग में जेजेटी यूनिवर्सिटी प्रथम रही
Daily Horoscope