वाशिंगटन। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने वाशिंगटन ओपन के क्वार्टर फाइनल मैच में खेलने पर संशय जताया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे का कहना है कि रात के तीन बजे तक खेलने के कारण उन्हें नहीं लगता कि वे क्वार्टर फाइनल मैच खेल पाएंगे। मरे ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में रोमानिया के मॉरियस कोपिल को 6-7 (5-7), 6-3, 7-6 (7-4) से मात देकर अंतिम-8 में कदम रखा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मैच वाशिंगटन के स्थानीय समयानुसार देर रात तीन बजे तक चला था, जिसके खत्म होने के बाद मरे रो पड़े थे। क्वार्टर फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डे मिनाउर से भिडऩा है। मरे ने कहा, मुझे नहीं पता कि इतनी देर तक खेलने के बाद खिलाड़ी से किस प्रकार से अगले दिन खेलने की उम्मीद करते हैं।
नहीं खेल रहा हूं। संभव नहीं है। पूर्व वल्र्ड नम्बर-1 मरे ने कहा, मेरा शरीर अभी अच्छा महसूस नहीं कर रहा है। सुबह के तीन बजे मैच पूरा करना किसी के लिए भी सही नहीं है। जब आप वापसी की उम्मीद करते हो और अगले दिन आपको खेलना होता है। मुझे लगता है कि यह अनुचित है।
सिलिकोन वैली क्लासिक के क्वार्टर फाइनल में वीनस
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope