न्यूयॉर्क। कनाडा की युवा खिलाड़ी बियान्का एंड्रेस्कू ने एक कड़े मुकाबले में एलिस मर्टेस को मात देकर यहां अमेरिका ओपन के महिला एक वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। एंड्रेस्कू पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने तीन सेट तक चले मैच में मर्टेस को 3-6, 6-2, 6-3 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल दो घंटे तक चला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीत के बाद 19 वर्षीय एंड्रेस्कू ने कहा, "यह सच में अविश्वसनीय है। इस साल मैंने जो हासिल किया है, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। कोई पिंच करके बताए कि यह कोई सपना नहीं है।"
कनाडाई खिलाड़ी को पहले सेट में हार झेलनी पड़ी, लेकिन उसने दूसरे सेट में दमदार वापसी की। तीसरे सेट में भी मर्टेस के पास अपने प्रतिद्वंद्वी के बेहतरीन ग्राउंडस्टोक्स का कोई जवाब नहीं था।
इस मैच में कनाडाई खिलाड़ी ने 40 विनर दागे और 33 अनफोस्र्ड एरर किए।
सेमीफाइनल में एंड्रेस्कू का सामना वर्ल्ड नंबर-13 स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक से होगा। इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेलेगी।
बेनकिक ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया की डोना वेकिक को सीधे सेटों में मात दी थी।
(आईएएनएस)
इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की
इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया
पीठ की सर्जरी के बाद डब्ल्यूपीएल फाइनल के दौरान पहली बार दिखाई दिए बुमराह
Daily Horoscope