पुरुष वर्ग में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने एलेक्स दे मिनॉर को पहले दौर
में सीधे सेटों में 6-4, 6-1, 6-1 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश कर
लिया है। जाइल्स मुलर को टूनार्मेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मुलर को
इटली के पाओलो लोरेंजी ने 6-7 (4-7), 6-3, 7-6 (6-4), 6-3 से मात देकर जीत
हासिल की। ये भी पढ़ें - चेतेश्वर पुजारा ने छुआ यह आंकडा, देखें टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज
वर्ष 2014 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले क्रोएशिया के
मारिन सिलिक ने जर्मनी के फ्लोरिन मायेर को 6-3, 6-3 से मात देकर अगले दौर
में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया के किर्जियोस को हमवतन जॉन मिलमैन ने 6-3,
1-6, 6-4, 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
अर्जेंटीना के जुआन डेल पोट्रो ने पहले दौर में स्विट्जरलैंड के हेनरी
लाक्सोनेन को 6-4, 7-6 (7-3), 7-6 (7-5) से मात दी।
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी
रवि शास्त्री ने कहा, आउट होने के तरीके से निराश होंगे पुजारा
दूसरे दिन विकेट में ज्यादा रफ्तार थी - मोहम्मद सिराज
Daily Horoscope