न्यूयॉर्क। साल के चौथे व अंतिम ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन में कैरोलिना वोजिन्याकी और निक किर्जियोस जैसे स्टार खिलाडिय़ों का सफर थम गया है। डेनमार्क की वोज्नियाकी को महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में हार मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें रूस की इकेटरीना माकारोवा ने 6-2, 6-7, 6-1 से मात दी। महिला एकल के अन्य मैचों में रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने चेक गणराज्य की मार्केटा वोनड्रोसोवा को 4-6, 6-4, 7-6 (2) से मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। पोलैंड की एग्निस्का रादवांस्का ने क्रोएशिया की पेट्रा मर्टिक को 6-4, 7-6 (3) से मात दी।
महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में अमेरिकी स्टार वीनस विलियम्स ने डोडिन को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया। इसके अलावा, विंबलडन चैम्पियन गार्बिने मुगुरुजा ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने यिंग यिंग डुआन को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी।
यूरो 2024 क्वालीफायर्स: रोनाल्डो ने रचा इतिहास, सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने
स्विस ओपन: सिंधु, प्रणय, श्रीकांत बाहर, शेट्टी-रंकीरेड्डी क्वार्टर फाइनल में
आईपीएल से पहले अश्नीर ग्रोवर ने फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे लॉन्च किया
Daily Horoscope