इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ऐसाम उल हक कुरैशी (Aisam-ul-Haq Qureshi) ने आगामी डेविस कप मुकाबले पाकिस्तान में खेलने से बचने के लिए भारतीय खिलाडिय़ों की आलोचना की है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से यह मुकाबले को कहीं और स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कुरैशी इस समय अमेरिका में हैं जहां वे साल के अंतिम ग्रैंडस्लैम अमेरिकी ओपन की तैयारियों में व्यस्त हैं। कुरैशी ने अमेरिका से पाकिस्तानी अखबार द नेशन को दिए साक्षात्कार में कहा कि ये खिलाड़ी कई बार पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) की ओर से अच्छी मेहमाननवाजी का आनंद उठाया है।
कुरैशी ने कहा, आईटीएफ की सुरक्षा टीम पहले ही पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है और उन्होंने यहां की सरकार द्वारा उठाए गए सुरक्षा प्रबंधों पर संतुष्टि जाहिर की है। पीटीएफ पहले ही यह आश्चासन दे चुकी हैं कि वे भारतीय प्रतिनिधिमंडल को रेड बॉक्स सुरक्षा मुहैया कराएगी तो फिर वे लोग क्यों ऐसा बहाना बना रहे हैं।
विश्व कुश्ती - अंतिम पंघल ने कांस्य पदक जीता, पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
Daily Horoscope