न्यूयॉर्क। मौजूदा चैंपियन नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) और वल्र्ड नंबर-1 एश्लेग बार्टी (Asleigh Barty) सहित 13 ग्रैंडस्लैम (Grand Slam) विजेता महिला खिलाड़ी 26 अगस्त से शुरू हो रहे अमेरिकी ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। यूएस ओपन साल का चौथा व अंतिम ग्रैंडस्लैम होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जापान की ओसाका ने पिछले साल सितंबर में अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स को 6-2, 6-4 से हराकर अपना पहला बड़ा खिताब जीता था। अमेरिकी टेनिस संघ की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक ओसाका और विलियम्स के अलावा दो बार की चैंपियन और सेरेना की बहन वीनस विलियम्स, 2016 की चैंपियन एंजेलिक केर्बर और 2006 की चैंपियन मारिया शारापोवा भी टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश करेंगी।
इसके अलावा विक्टोरिया अजारेंका, पेत्रा क्वितोवा, गार्बिने मुगुरुजा, कैरोलिन वोज्नियाकी और येलेना ओस्तापेंको भी इसमें हिस्सा लेंगी। वहीं, 34 देशों की टॉप-102 महिला खिलाडिय़ों को इस टूर्नामेंट के लिए सीधे प्रवेश मिलेगा।
हैदराबाद स्टेडियम में अभ्यास करती हुई नजर आई पाकिस्तानी टीम
नंबर-1 बल्लेबाज बनने से चूके शुभमन गिल
हैदराबाद पहुंची पाकिस्तानी टीम, स्वागत से अभिभूत कप्तान बाबर आजम
Daily Horoscope