ब्यूनस आयर्स। भारत की युवा तीरंदाज हिमानी ने अपने शानदार प्रदर्शन को
जारी करते हुए यहां जारी यूथ ओलम्पिक खेलों में तीरंदाजी की रिकर्व एकल
स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हिमानी ने अंतिम-16 दौर
के मुकाबले में समोआ की जिल वाल्टर को मात दी। हिमानी ने इस स्पर्धा में
कुल 104 अंक हासिल किए, वहीं वाल्टर को 86 अंक मिले। ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता
भारतीय तीरंदाज ने 18
अंकों से सफलता हासिल की। भारतीय खिलाड़ी ने कुल सात सेट प्वाइंट हासिल किए
जबकि वाल्टर को केवल एक सेट प्वाइंट से संतोष करना पड़ा। अंतिम-8 के लिए
होने वाली भिड़ंत में हिमानी का सामना अब मंगलवार को अमेरिका की तीरंदाज
कैटालीना जिनोर्जिया से होगा।
तेलुगु टैलन्स की लगातार दूसरी जीत, रोमांचक मैच में टैलन्स ने गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश को हराया
66 वें नेशनल स्कूल गेम्स - राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी
रवि शास्त्री ने कहा, आउट होने के तरीके से निराश होंगे पुजारा
Daily Horoscope