ब्यूनस आयर्स। भारतीय एथलीट सूरज पवार ने यहां यूथ ओलम्पिक-2018 में 5,000 मीटर वॉक (पैदल चाल) में भारत को रजत पदक दिलाया। 17 वर्षीय पवार ने स्टेज-2 में 20 मिनट 35.87 सेकेंड का समय लेकर 5000 मीटर की दूरी तय की और रजत पदक अपने नाम किया। भारतीय एथलीट ने स्टेज-1 में 20 मिनट 23.30 सेकेंड का समय निकाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देहरादून के रहने वाले पवार ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। इस स्पर्धा का स्वर्ण इक्वाडोर के ऑस्कर पैटिन ने जबकि कांस्य पदक प्यूटरे रिको के मोरेयू जान के खाते में गया। भारत के यूथ ओलम्पिक-2018 में अब तक 11 पदक हो गए हैं और वह पदक तालिका में 12वें स्थान पर है।
इस बीच, भारतीय महिला मुक्केबाज ज्योति को यूथ ओलम्पिक के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। 17 वर्षीय ज्योति को महिलाओं की फ्लाई 51 किग्रा में इटली की ला प्याना मार्टिना से मात खानी पड़ी। इटालियन मुक्केबाज ने ज्योति को 5-0 से पराजित किया।
रिकर्व क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं हिमानी
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope