ब्यूनस आयर्स। नाइजीरिया की रोसमैरी चुकुमा ने यहां जारी यूथ ओलम्पिक की महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चुकुमा ने पहली हीट में 12.03 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने फाइनल रेस में 11.17 सेकेंड का समय निकाल सोने का तमगा अपने गले में डाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चुकुमा ने कहा, मैं काफी खुश और संतुष्ट महसूस कर रही हूं क्योंकि अर्जेंटीना आने से पहले मेरे परिणाम अच्छे नहीं थे। उन्होंने कहा, मैं डरी हुई थी कि मैं जिसकी उम्मीद करते हुए यहां आई हूं वो हासिल कर पाऊंगी या नहीं। मैंने 2016 में ट्रेनिंग करना शुरू किया और पिछले साल मैं तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई और फिर नाइजीरिया में अभ्यास जारी रखा। यूथ ओलम्पिक खेलों का समापन गुरुवार को हो रहा है।
पेतिन ने 5000 मीटर वॉक में स्वर्ण जीता
बैडमिंटन : सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचीं
पहला मैच सकारात्मक था, बाकी में हम भारत की बराबरी नहीं कर सके : रूट
मुक्केबाजी : पूजा रानी बॉक्सम इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंची
Daily Horoscope