नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान)। टखने की चोट के कारण भारत के युवा पहलवान दीपक पुनिया यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में नहीं खेल सके। दीपक को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। पुनिया को 86 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में रविवार को ईरान के हसन याजदानिचाराटी का सामना करना था, लेकिन चोट के कारण वे मुकाबले से हट गए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने अंतिम-4 के मुकाबले में स्विट्जरलैंड के स्टेफन सेइचमुथ को 8-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। शनिवार को पहले राउंड के मैच के दौरान पुनिया को टखने में चोट लगी जो फाइनल से पहले ठीक नहीं हो पाई और उन्होंने मुकाबले से हटने का निर्णय लिया।
पुनिया ने कहा, मैं थोड़ा निराश हूं कि मैं स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला नहीं कर पाया, लेकिन मैंने कुल मिलाकर यहां जो प्रदर्शन किया उससे बहुत खुश हूं। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और मेरा लक्ष्य ओलम्पिक में पदक जीतना है।
बांग्लादेश 164 पर सिमटा, सील्स ने 4-5 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में घबराहट साफ देखी जा सकती है : सुनील गावस्कर
ड्रेसिंग रूम में दरार की बात अफवाह, हम एडिलेड में बुमराह की चुनौती के लिए तैयार : हेड
Daily Horoscope