हैदराबाद। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) के स्टार खिलाड़ी मेराज शेख (Meraj Sheykh) का मानना है कि उनकी टीम इस सीजन में उससे भी आगे जा सकती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दबंग दिल्ली को लीग में अपना पहला मैच बुधवार को तेलुगू टाइटंस के खिलाफ खेलना है।
मेराज ने इस मैच की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछला सीजन हमारे लिए अब तक का सबसे अच्छा सीजन रहा था, जहां हमने प्लेऑफ में प्रवेश किया था। हमारे कप्तान जोङ्क्षगदर नरवाल ने काफी काफी अच्छे तरीके से टीम का नेतृत्व किया था। इस सीजन के लिए भी हमने कोच कृष्ण कुमार हुड्डा के मार्गदर्शन में काफी अच्छी तैयारी की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस सीजन में फिटनेस पर हमारा मुख्य ध्यान है और हमारे ट्रेनर संदेश सभी खिलाडिय़ों के साथ काफी नजदीकी से काम कर रहे हैं। हमने जून से ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और फिर हमने अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है। मुझे उम्मीद है कि हम इस बार खिताब के काफी करीब पहुंचेंगे।’’
मेराज ने पिछले सीजन में 19 मैचों से 97 अंक बटोरे थे। उनका मानना है कि इस बार उनकी टीम में रेडर, डिफेंडर और ऑलराउंडर का संतुलन है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल नीलामी में हमने 2018 में खेली गई मुख्य टीम को बनाए रखा। इसमें जोगिंदर नरवाल, रविन्दर पहल, विशाल आदि हैं। इन सभी ने डिफेंस में काफी अच्छा किया है। इसके अलावा नवीन और चंद्रन रंजीत जैसे रेडरों ने भी उनका समर्थन किया।’’
(आईएएनएस)
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope