नई दिल्ली| पेशेवर मुक्केबाजी में अपने पदार्पण के बाद से अब तक अजेय चल रहे अनुभवी भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह एक साल से भी अधिक समय के बाद 19 मार्च को गोवा में रूस के अर्तिश लोपसान के साथ मुकाबले में भिड़ेंगे। 35 वर्षीय विजेंदर और लोपसान के बीच यह मुकाबला गोवा के मनदोवरी नदी में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो शिप के छत पर आयोजित होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
2008 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर ने अपने पेशेवर करियर में 12 बाउट खेले हैं और उन्होंने 12-0 का रिकॉर्ड फिलहाल बरकरार रखा है। विजेंदर ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बाउट खेली थी जिसमें उन्होंने घाना के चार्ल्स अदामु को दुबई में पराजित किया था।
विजेंदर डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं।
लोपसान के खिलाफ विजेंदर का बाउट भारत में उनका पांचवां मुकाबला है। इससे पहले वह नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर में खेल चुके हैं।
--आईएएनएस
स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर
आईपीएल में खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट फ्रैंचाइजियों पर निर्भर है: रोहित
न्यू मैक्सिको बॉस कोका की नजर आक्रामक फुटबॉल पर
Daily Horoscope