• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूएस ओपन चैम्पियनशिप: मुदित दानी ने जीता कांस्य पदक

US Open Championship: Mudit Dani won bronze medal - Sports News in Hindi

दिल्ली। भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी ने गुरुवार को टेक्सास के फोर्ट वर्थ कन्वेंशन सेंटर में खेली गई यूएस ओपन चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग में कांस्य पदक जीत टूर्नामेंट का समापन किया है। मुदित कनाडा के मार्को मेदुजदुरोक के साथ खेल रहे थे। इन दोनों ने जापान के हिरोमित्सु कासासारा और फुजमुरा टोमोया को कड़ी टक्कर दी लेकिन 0-4 (4-11, 3-11, 5-11, 7-11) से हार कांस्य तक ही सीमित रह गए।

20 साल के मुदित का यह किसी अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) टूर्नामेंट में सीनियर स्तर पर पहला पदक है। इस जीत के बाद मुदित अंडर-21 रैंकिंग में 199 स्थान की छलांग लगाने में सफल रहे हैं। वह 285 से अब 86वें स्थान पर आ गए हैं।

मुदित ने कहा "यह मेरे लिए यह विशेष जीत है क्योंकि यह मेरा आईटीटीएफ के सीनियर स्तर पर यूएस ओपन जैसे टूर्नामेंट में पहला पदक है। इससे मुझे लगातार कड़ी मेहनत करने की प्ररेणा मिलेगी। मैं इसके लिए एमपी सिंह और टीटीएफआई का शुक्रिया अदा करता हूं।"


उनकी वल्र्ड नंबर-248 रैंकिंग मेदुजुगोराक के साथ जोड़ी ने इस सप्ताह में कई शानदार जीतें हासिल की हैं। इस जोड़ी ने अमेरिका के तिनयारुई झांग और वांग झे को 17-15, 11-4, 10-12, 11-6 से मात दे विजयी शुरुआत की। इसके बाद इस जोड़ी ने पोर्टे रिको के बिरेली बुंधओं को कड़े मुकाबले में 11-6, 11-5, 10-12, 11-8 से हराया। क्वार्टर फाइनल भी इस जोड़ी के लिए काफी मुश्किल रहा। लेकिन इस जोड़ी ने कड़ी मेहनत करते हुए अमेरिका के टिएन ये और सी झिगाओं की जोड़ी को 4:2 (11-9, 6-11, 11-6, 8-11, 11-9, 11-9) से हराया।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-US Open Championship: Mudit Dani won bronze medal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tete us open championship, table tennis player mudit dani, table tennis player marco meduzdurok, international table tennis federation, ittf, मुदित दानी, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved