मैनचेस्टर। तीन बार की ओलम्पिक ट्रैक चैम्पियन तिरुनेश डिबाबा ने ग्रेट मैनचेस्टर रन मैराथन जीत ली है। उन्होंने चौथी बार इस मैराथन में खिताबी जीत हासिल की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष वर्ग में अमेरिका के डाथान रिट्जेनहेन ने अपने हमवतन बर्नार्ड लागाट को मात देकर खिताब जीता। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डिबाबा ने इस मैराथन को 31 मिनट और तीन सेकेंड में पूरा किया। इसके अलावा, महिला वर्ग में फ्रांस की क्रिस्टेले डाउने (33 मिनट आठ सेकेंड) को दूसरा और ब्रिटेन की केटरीना वूटोन (33 मिनट और 18 सेकेंड) ने तीसरा स्थान हासिल किया।
रिट्जेनहेन ने पुरुष वर्ग में मैराथन को 28 मिनट और छह सेकेंड में पूरा किया, वहीं दूसरे स्थान पर रहे दक्षिण अफ्रीका के धावक स्टीफन मोकोका ने 28 मिनट 22 सेकेंड और तीसरा स्थान हासिल करने वाले एंडी वेर्नोन ने 28 मिनट और 26 सेकेंड में इस रेस को पूरा किया।
यूरो 2024 क्वालीफायर : फ्रांस ने हॉलैंड को हराया, बेल्जियम भी जीता
वाराणसी में कैरम टूर्नामेंट 26 से 29 मार्च तक, राजस्थान टीम रवाना
डब्लूपीएल 2023: शिवर ब्रंट का कैच छोड़ना भारी साबित हुआ : एलिसा हीली
Daily Horoscope