स्टैमफोर्ड (अमेरिका)| रेसलिग लेजेंड द अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को अलविदा कह दिया है। अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज के दौरान एक भावनात्मक विदाई ली। अंडरटेकर, जिनका असली नाम मार्क कालावे है, ने 22 नवम्बर, 1990 को सर्वाइवर सीरीज से ही डब्ल्यूडब्ल्यूई डेब्यू किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रविवार को उनके करियर का 20वां साल था और इसी दिन अंडरटेकर ने अपने कैरेक्टर के अनुरूप भावभंगिमाओं और कास्ट्यूम के साथ अंतिम बार रिंग में कदम रखा।
बीते सप्ताह आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अंडरटेकर ने कहा था कि उन्हें अपने करियर पर गर्व है और अपनी उपलब्धियों तथा लोगों से मिले अपार प्यार को देखते हुए उन्हें किसी और चीज की चाह नहीं।
--आईएएनएस
रियो ओपन 2024 में भाग लेंगे कार्लोस अल्कराज
रियल मैड्रिड के डिफेंडर नाचो फर्नांडीज पर तीन मैच का प्रतिबंध
एशियाई खेल : ज्योति, ओजस की जोड़ी ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड; 71 पदक जीतकर एशियन गेम्स में भारत का नया रिकॉर्ड
Daily Horoscope