सोनीपत। बंगाल वॉरियर्स ने अंतिम सात मिनट में जबरदस्त वापसी करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में मंगलवार को तेलूगु टाइटंस को एक अंक से मात दी। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोट्र्स ग्राउंड में खेले गए इस मैच में बंगाल ने टाइटंस को 32-31 से पराजित कर दिया। दूसरे हाफ में बंगाल 10 अंकों से पीछे थी, लेकिन सात मिनट के बचे खेल में उसने बाजी पलट दी और रोमांचक जीत हासिल की। पहले हाफ का खेल काफी रोमांचक रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों टीमें लगातार अंक ले रही थीं और लगभग बराबरी पर चल रही थीं। टाइटंस की टीम 9-7 से पीछे थी। 12वें मिनट में टाइटंस ने विनोद कुमार की रेड को असफल करते हुए स्कोर 9-9 से बराबर कर लिया। टाइटंस ने पहले हाफ के अंतिम मिनटों में बंगाल को बैकफुट पर धकेल दिया। टाइंटस 11-15 से आगे थी।
अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए टाइटंस हाफ टाइम में 15-12 के स्कोर के साथ गई। दूसरे हाफ में बंगाल ने बराबरी की कोशिशें जारी रखीं। उसने अंकों के अतंर को ज्यादा बढऩे नहीं दिया। एक समय उसने सिर्फ एक अंक का अंतर रहने दिया। 27वें मिनट में वह 18-19 से पीछे थी, लेकिन यहां टाइटंस ने लगातर चार अंक लेकर अपने को मजबूत कर लिया।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope