• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोनी ने डब्ल्यूडब्ल्यूई, अंडरटेकर फैंस के लिए पेश की स्पेशल प्रोग्रामिंग

Sony introduced special programming for WWE, Undertaker fans - Sports News in Hindi

मुंबई| भारत में फैमिली-फ्रेंडली ब्लॉकबस्टर डब्ल्यूडब्ल्यूई एक्शन का एक्सक्लूसिव डेस्टिनेशन सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) अंडरटेकर की 30वीं वर्षगांठ पर विशेष अंडरटेकर-थीम प्रोग्रामिंग के जरिए अंडरटेकर का सम्मान करेगा। यह 30 दिवसीय प्रोग्रामिंग 15 नवंबर से शुरू हो रही है। एसपीएसएन अपने नेटवर्क पर डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड पर दो एक्सक्लूसिव सीरीज के प्रीमियर के साथ अंडरटेकर के तीन शानदार दशकों का जश्न मनाएगा।

ये तीन सीरीज 30 दिनों तक प्रसारित होने वाली एक विशेष एंथोलॉजी सीरीज द फिनोम-30 ईयर्स ऑफ अंडरटेकर और समीक्षकों द्वारा सराही गई द लास्ट राइड डॉक्यूरीज का भारतीय टेलीविजन प्रीमियर है। दोनों सीरीज एक्सक्लूसिव रूप से सोनी टेन 1 (अंग्रेजी) और सोनी टेन 3 (हिंदी) चैनलों पर प्रसारित होंगी।

महीनेभर चलने वाली अंडरटेकर प्रोग्रामिंग के पहले, भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के फैंस को 'एक्स्ट्रा धमाल लाइव विद द अंडरटेकर' में डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड के साथ लाइव बातचीत में अपने बेहद प्यारे डेडमैन को सीधे देखने का अनूठा अवसर मिलेगा।

सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड और उनके फैंस को भारत में फिल्माई गई एक स्पेशल ट्रिब्यूट फिल्म फिनोम : 30 इयर्स ऑफ द अंडरटेकर के जरिए सम्मानित किया है। लोकप्रिय वीजे और बॉलीवुड अभिनेता साहिल खट्टर की मेजबानी में यह सीरीज डब्ल्यूडब्ल्यूई के विभिन्न आयोजनों में से डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड के आइकॉनिक मैचों और अहम पलों का प्रदर्शन करेगी।

भारत में डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रशंसक द लास्ट राइड के इंडिया टेलीविजन प्रीमियर का इंतजार कर सकते हैं। यह पांच एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। यह मार्क कैलावे पर एक दुर्लभ और खुलासा करने वाली नजर डालती है। मार्क वही व्यक्ति हैं, जो रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ अपने जबरदस्त डब्लूडब्लूई करियर के फाइनल मैच की तैयारी कर रहे अंडरटेकर के पीछे थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sony introduced special programming for WWE, Undertaker fans
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sony, introduced, special, programming, wwe, undertaker, fans, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved