नई दिल्ली| भारत के संजीव राजपूत और तेजस्विनी सावंत ने यहां कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में शुक्रवार को 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मिक्सड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। राजपूत और तेजस्विनी ने फाइनल में यूक्रेन के सेरही कुलिश और अन्ना इलिना को 31-29 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस विश्व कप में यह भारत का 11वां स्वर्ण पदक है।
इस बीच, एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और सुनिधि चौहान ने अमेरिका के तिमोथी शेरी और वर्जिनिया थ्रराशेर को 31-15 से हराकर कांस्य पदक जीता।
राजपूत और तेजस्विनी इससे पहले 588 का स्कोर कर फाइनल क्वालीफिकेशन राउंड में पहुंचे थे। दोनों निशानेबाजों ने 294-294 अंक हासिल किए।
पुरुष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सभी तीन भारतीय निशानेबाज गुरप्रीत सिंह, अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय निशानेबाजों ने इससे पहले महिला 25 मीटर पिस्टल इवेंट में तीनों पदक जीत कर क्लीन स्वीप किया था। इस वर्ग में चिंकी यादव ने स्वर्ण, राही सरनोबात ने रजत और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीते थे।
-- आईएएनएस
नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोटिल
जम्मू-कश्मीर ने एक दशक बाद मुंबई को पांच विकेट से हराया
रोहित आईसीसी पुरुष टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान चुने गए जबकि पांड्या, बुमराह, अर्शदीप टीम में शामिल
Daily Horoscope