वुहान (चीन)। भारत के भाला फेंक एथलीट शिवपाल सिंह ने गुरुवार को यहां जारी सातवें सीआईएसएम मिलिट्री वर्ल्ड गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि एक अन्य भारतीय गुरप्रीत सिंह ने शूटिंग में कांस्य जीता। शिवपाल भारतीय वायु सेना में कार्यरत हैं। शिवपाल ने 83.33 मीटर दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
24 साल के शिवपाल ने इस साल दोहा में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 86.26 मीटर के साथ रजत पदक जीता था।
इस बीच, भारतीय थल सेना में कार्यरत गुरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा में 585 स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
31 साल के गुरप्रीत अमृतसर से हैं। गुरप्रीत 2010 में भारत में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों मे दो स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। (आईएएनएस)
टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की अगुवाई कर सकते हैं हार्दिक पांड्या
आईपीएल : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराया
केविन पीटरसन ने काउंटी क्रिकेट पर कसा तंज
Daily Horoscope