नई दिल्ली। प्रो वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) का दूसरा सीजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है। आयोजकों का दावा है कि पहले सीजन की तुलना में दूसरा सीजन और बेहतर होगा। लीग का पहला संस्करण इसी साल फरवरी में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसमें चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी चेन्नई स्पार्टन्स ने खिताब जीता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बेसलाइन वेंचर्स के एमडी और सह-संस्थापक तुहिन मिश्रा ने पहले सीजन की सफलता पर कहा कि पहले सीजन से मिली प्रतिक्रिया अभूतपूर्व थी। लीग के बारे में मिली बहुत सारी सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद अब हम अगले सीजन को और बेहतर बनाने की योजना बना रहे हैं। हम भारतीय वॉलीबॉल दर्शकों को सीजन-2 में और भी अधिक यादगार अनुभव देने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमें दुनियाभर के लोगों से कई सारे अनुरोध मिले हैं जो लीग में टीम के मालिक बनना चाहते हैं। हम उनके अनुरोधों पर विचार कर रहे हैं और आने वाले सत्र में एक या दो टीमों को जोडऩे की प्रक्रिया में हैं। हम इस साल के अक्टूबर-नवंबर में दूसरे सीजन को आयोजित करना चाह रहे हैं।
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope