बेंगलुरु| खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन इस साल बेंगलुरु में किया जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल देश का सबसे बड़ा यूनिवर्सिटी गेम्स हैं। इस वार्षिक इवेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिजिजू ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा की मौजूदगी में कहा, "खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का आयोजन इस साल बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सिटी सहित राज्य के अन्य स्थलों में भारतीय यूनिवर्सिटी संघों की साझेदारी के साथ किया जाएगा।"
येदुरप्पा ने कहा, "इस साल इन खेलों की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है। मुझे यकीन है कि इससे भारत को भविष्य के अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। राज्य सरकार इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।"
पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन पिछले साल फरवरी में भुवनेश्वर में किया गया था। इसमें 25 वर्ष के कम आयु वर्ग के 158 यूनिवर्सिटीज के कुल 3180 एथलीटों ने हिस्सा लिया था।
-- आईएएनएस
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
बाबर आजम इस विश्व कप में जलवा दिखा सकते हैं : गौतम गंभीर
Daily Horoscope