नई दिल्ली। भारत की ओलम्पिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की हाल ही में जारी रैंकिंग में शीर्ष 10 खिलाडिय़ों में स्थान प्राप्त हुआ है। रियो ओलिम्पिक में महिलाओं के 58 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी को इस रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में महिलाओं के 58 किलो वर्ग रैंकिंग में जापान की काओरी इचो को पहला स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं रूस की वालेरिया कुबलोवा झोलोबोवा दूसरे, ट्यूनीशिया की मारवा अमरी तीसरे, किर्गिस्तान की इसुलु तेनबेकोवा चौथे स्थान पर हैं।
साक्षी ने पिछले साल रियो ओलम्पिक में कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया था और ओलम्पिक में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनीं। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के महिलाओं के 58 किलोवर्ग रैंकिंग की की शीर्ष 20 पहलवानों में शामिल साक्षी एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हैं।
(IANS)
Your Guide to Finding the Best Online Casino or Bookmaker in 2025
Why 1Win is a Leading Choice for Indian Punters
25 जून: जब किदांबी श्रीकांत ने किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज में जीता खिताब
Daily Horoscope