मुसाना (ओमान)| भारत की शीर्ष महिला नाविक नेथ्रा कुमानन ने यहां चल रहे मुसाना ओपन चैंपियनशिप के चौथे दिन लेसर रेडियल इवेंट में चौथे दिन भी अपनी बढ़त बरकरार रखी है। यह चैंपियनशिप टोक्यो ओलंपिक के लिए एशिया क्वालीफाइंग इवेंट है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
49 एर क्लास में केसी गणपत्ति और वरुण ठक्कर ने 12 रेस के बाद नौ अंक बरकरार रखे।
कुमानन को ब्रिटेन की एमा चारलोटे और नीदरलैंड की जिएने सावेलोन से कड़ी चुनौैती मिली। कुमानन को कुल नेट 15 अंक और सावेलोन को 17 नेट अंक मिले।
लेसर रेडियर इवेंट में अन्य भारतीयों में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हíषता तोमर ने पिछले दो दिन निराश किया था, लेकिन उन्होंने दो रेस जीते। वह सोमवार को 30 नेट अंकों के साथ सातवें से तीसरे स्थान पर पहुंचीं और राम्या सरावनन 32 नेट अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
49 एर क्लास में गणपति (हेल्म) और वरुण (क्रीयू) की जोड़ी ने 12 रेस के बाद भी बढ़त बरकरार रखी। तीन रेस में दोनों की जोड़ी सातवें, पांचवें और चौथे स्थान पर रही।
--आईएएनएस
आईपीएल 2022 - रोहित, ईशान, डेविड की पारी बेकार, सनराइजर्स ने मुंबई को 3 रन से हराया
सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जिन पर आप Bet कर सकते हैं
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
Daily Horoscope