नई दिल्ली| रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, किरण अंकुश जाधव और अर्जुन बबुता की भारतीय पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल तिकड़ी, जो हाल ही में व्यक्तिगत स्पर्धा में विश्व चैंपियन बनी, ने मिस्त्र के काहिरा में चल रही अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैम्पियनशिप में मजबूत चीन को 16-10 से हराकर भारत का पांचवां स्वर्ण पदक जीता। यह रुद्राक्ष का अपनी पहले टूर्नामेंट में दूसरा सीनियर विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण भी था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने दिन में एक रजत और दो कांस्य पदक भी जीते। भारत पांच स्वर्ण, एक रजत और पांच कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में चीन के पीछे दूसरे स्थान पर है। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम भी स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंच चुकी है। भारत की पदक संख्या का ऊपर जाना निश्चित है।
मिस्र इंटरनेशनल ओलंपिक सिटी (ईआईओसी) रेंज में प्रतियोगिता के चौथे दिन की शूटिंग, चैंपियन मेन्स एयर राइफल टीम ने फाइनल में चीनी टीम के खिलाफ 14-2 से बढ़त बनाई, जिसमें यांग होरान (डबल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के विश्व चैंपियन) थे। लिहाओ शेंग (टोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता) और सोंग बुहान (विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता) शामिल थे।
उन्होंने अगली चार सीरीज जीतने के लिए एक मजबूत वापसी की और अंतर को 14-10 तक सीमित कर दिया, लेकिन भारतीय निशानाबाज ने ताज हासिल करने के लिए अंतिम सीरीज में अपनी पकड़ बनाई।
--आईएएनएस
IPL 2023 : शुरूआती चरण में चूके हेजलवुड, आरसीबी के पहले मैच के लिए मैक्सवेल पर संदेह
लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट
मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच
Daily Horoscope