• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिला गोल्फर्स (रोटेरियन) कैटेगरी में 40 प्वाइंट्स के साथ रानू झमरिया बनी एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप की विजेता

Ranu Jhamariya became the winner of SAFGR Jaipur Asia Golf Cup with 40 points in the Women Golfers (Rotarians) category - Sports News in Hindi

जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन द्वारा आयोजित एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ शानदार तरीके से संपन्न हुआ। यह प्रतिष्ठित गोल्फ टूर्नामेंट रामबाग गोल्फ क्लब, जयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें एशिया के 120 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस आयोजन ने खेल प्रेमियों के लिए एक नई मिसाल कायम की और गोल्फ के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में मुख्य अतिथि, गजेन्द्र सिंह खीवसर, स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान सरकार ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन अतुल पोद्दार और उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह टूर्नामेंट जयपुर को खेल और पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मजबूत करेगा। विशिष्ट अतिथियों में युवराज देवायुष सिंह शाहपुरा, योगेंद्र सिंह शेखावत (कप्तान, रामबाग गोल्फ क्लब) और रोटेरियन पराग सेठ (चेयरमैन, एसएएफजीआर) शामिल थे, जिन्होंने टूर्नामेंट की सफलता के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत में रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन के अध्यक्ष, रोटेरियन अतुल पोद्दार ने अतिथियों और सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और घोषणा कि, एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप अब हर साल आयोजित किया जाएगा और इसे एक वार्षिक टूर्नामेंट का रूप दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि "यह टूर्नामेंट राजस्थान के पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है, क्योंकि इसमें एशिया भर से खिलाड़ी और पर्यटक भाग ले रहे हैं। इससे जयपुर और राजस्थान की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को विश्व स्तर पर पहचान मिल रही है।"
टूर्नामेंट में 68 प्वाइंट्स के साथ आनंद शर्मा बने एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप के विजेता। 64 प्वाइंट्स बना के पुष्पेंद्र सिंह बने रनर अप।
ऑन-कोर्स विशेष पुरस्कार (रोटेरियन) कैटेगरी में नियरेस्ट तो पिन (होल न. 4) में डॉ. बी एम रतुरी (9 फीट), स्ट्रैट ड्राइव (होल न. 3) में दिनेश गोयल (2 इंच) और लोंगेस्ट ड्राइव (होल न. 9) के लिए मुरलीधर मोटवानी (210 यार्ड) बने विजेता।
महिला गोल्फर्स (रोटेरियन) कैटेगरी में रानू झमरिया (23+17 = 40 प्वाइंट्स) बना के रानू झमरिया बनी विजेता। वहीं सुषमा डी शाह (27+7 = 34 प्वाइंट्स) से बनी रनर अप। वेटरन (65-75 वर्ष) (रोटेरियन) कैटेगरी में कर्नल वीएस देव गुलाटी (34+37 = 71 प्वाइंट्स) से बने विजेता और प्रीत पाल रहे रनर अप। सीनियर वेटरन (75 वर्ष और उससे अधिक) (रोटेरियन) कैटेगरी में कमल बोर्डिया और एस के जैन क्रमश रहे विजेता और रनर अप।
हैंडीकैप श्रेणियां (रोटेरियन) श्रेणी के 00-12 हैंडीकैप कैटेगरी में नीरज लखी, 13-18 हैंडीकैप कैटेगरी में निशांत कालिया और 19-24 हैंडीकैप कैटेगरी में मनोज कुमार जैन बने विजेता।
टूर्नामेंट संयोजक, रोटेरियन जसवंत मील ने एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप के आयोजन की बारीकियों और इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गोल्फ को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धा का अनुभव देना है।
गजेन्द्र सिंह खीवसर ने अपने उद्बोधन में कहा, "गोल्फ केवल एक खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, धैर्य और खेल भावना को विकसित करने वाला एक माध्यम है। यह टूर्नामेंट न केवल राजस्थान बल्कि पूरे एशिया के गोल्फ खिलाड़ियों को एक साथ लाने का कार्य कर रहा है। मैं रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं और विशेष रूप से अध्यक्ष रोटेरियन अतुल पोद्दार और उनकी टीम को इस शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
रोटरी क्लब जयपुर मिडटाउन ने खेलों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे, जिससे खेल संस्कृति को बढ़ावा मिले और युवा खिलाड़ियों को एक प्रेरणादायक मंच मिले। समापन समारोह में रोटेरियन रानू श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों, प्रायोजकों, अतिथियों और आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया और कहा कि एसएएफजीआर जयपुर एशिया गोल्फ कप 2025 की शानदार सफलता भविष्य में और भी बड़े आयोजनों की प्रेरणा बनेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ranu Jhamariya became the winner of SAFGR Jaipur Asia Golf Cup with 40 points in the Women Golfers (Rotarians) category
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, rotary club, safgr jaipur asia golf cup, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved