• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

PWL-4 : यूपी दंगल को हरा हरियाणा हैमर्स ने दर्ज की पहली जीत

पंचकूला। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के चौथे सीजन में बुधवार को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा हैमर्स ने यूपी दंगल को 5-2 से हरा सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में 57 किलोग्राम भार वर्ग में दो सर्वश्रेष्ठ भारतीय पहलवान हरियाणा के रवि और यूपी के नवीन के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद थी, जिसमें रवि ने 7-2 से बाजी मारी। साल 2018 की वल्र्ड अंडर-23 चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता रवि ने पहले राउंड में कड़े मुकाबले के बाद वल्र्ड जूनियर चैम्पियनशिप के रजत पदकधारी नवीन पर एक अंक की बढ़त बनाई।

दूसरे राउंड में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद नवीन वो शुरुआत नहीं कर सके, जिसकी उन्हें जरूरत थी। दूसरी ओर, रवि ने लगातार अंक बटोरे और अपनी टीम हरियाणा को इस सत्र में विजयी शुरुआत दिला दी। मुकाबले का अंतिम मैच हरियाण की एनास्तासिया निचिता और यूपी दंगल की एशियन चैम्पियनशिप-2017 रजत पदकधारी सरिता के बीच था।

महिला वर्ग का 57 किलोग्राम भारवर्ग का का यह मुकाबला हरियाणा के पक्ष में गया। पीडब्लूएल में पहली बार खेल रहीं रिपब्लिक ऑफ मोल्डोवा की अनास्तासिया ने अपनी भारतीय प्रतिद्वंद्वी को 9-0 से हराया। उनकी जीत से हरियाणा ने टाई 5-2 से बढ़त ले ली।

इससे पहले यूपी के यूरोपीय अंडर-23 रजत पदक विजेता इराकी मिसितुरी ने 86 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में वल्र्ड चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाले अली शाबानोव को कड़ी चुनौती देने का प्रयास किया, लेकिन जॉर्जियाई पहलवान पहला राउंड खत्म होने के समय हरियाणा के अनुभवी प्रतिद्वंद्वी से दो अंक से पिछड़ गए। बेलारूसी पहलवान अली ने दूसरे राउंड में भी दबदबा बरकरार रखा और मुकाबला 6-1 से जीत लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PWL-4 : Haryana Hammers beat UP Dangal by 5-2
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pwl-4, haryana hammers, up dangal, pro wretling league, pwl 2019, प्रो रेसलिंग लीग, पीडब्ल्यूएल, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved