चेन्नई ने तत्काल सुपर प्वाइंट कॉल किया और वेरहॉप के स्पाइक पर उसे
कन्वर्ट किया। इशके बाद जैकब ने शानदार स्विंग सर्व पर चेन्नई को पहली बार
लीड दिला दी। 14-13 के स्कोर पर चेन्नई ने सेट प्वाइंट हासिल किया और यह
सेट 15-13 से अपने नाम किया। इन 15 अंकों में से सोरोकिंस और जैकब ने
चेन्नई के लिए 8 अंक जुटाए।
ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य
तीसरे सेट के अपने शानदार लय को जारी रखते हुए
चेन्नई ने चौथे सेट में टीटीओ तक 8-5 की बढ़त बना ली। अहमदाबाद ने इसके बाद
9-11 के स्कोर पर सुपर प्वाइंट कॉल किया लेकिन वह उसे कन्वर्ट नहीं कर सका
और चेन्नई को चार अंकों की बढ़त मिल गई। चेन्नई ने इसके बाद अहमदाबाद को
कोई मौका नहीं दिया और यह सेट 15-11 से जीतकर 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर
ली।
चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी और इस लिहाज से अंतिम सेट
सिर्फ कागज पर अहम रह गया था। चेन्नई ने हालांकि इस सेट में भी अहमदाबाद पर
कोई रहम नहीं दिखाई और इसे 15-12 से जीतते हुए मुकाबला 4-1 के अंतर से
अपने नाम कर लिया।
सुराधा रानी मेमोरियल अंडर -15 क्रिकेट टूर्नानेंट के द्वितीय संस्करण की ट्रॉफी का अनावरण
पंजाब स्टेट बैडमिंटन में विहान और मनन ने जीता मेडल
68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बहाया खिलाड़ियों ने पसीना
Daily Horoscope