कोच्चि। ब्लैक हॉक्स हैदराबाद ने प्रो वॉलीबाल लीग (पीवीएल) के पहले सीजन में मंगलवार को शानदार वापसी करते हुए यू मुम्बा को 3-2 (13-15, 15-11, 7-15, 15-14,15-11) से मात देकर अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। मैच रोमांचक रहा और विजेता का फैसला पांचवें और आखिरी सेट में हुआ। पहले सेट में कोई भी टीम पीछे नहीं थी और शुरू से ही बराबरी की टक्कर हो रही थी। स्कोर 3-3 से बराबर था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुम्बा के शुभम चौधरी ने बेहतरीन सर्व से अपनी टीम को दो अंक लेकर बढ़त दिलाई। हैदराबाद ने वापसी करने में देरी नहीं लगाई और स्कोर तुरंत 6-6 से बराबर कर लिया। टाइम आउट में हालांकि मुम्बा की टीम 8-6 की बढ़त के साथ गई। टाइम आउट के बाद भी कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी रही, लेकिन मुम्बा ने 15-13 से सेट अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर दूसरे सेट में भी जारी रही। दोनों टीमें एक समय 7-7 की बराबरी पर थीं।
टाइम आउट में हालांकि हैदराबाद एक अंक की बढ़त के साथ गई। टाइम आउट के बाद हैदराबाद की टीम हावी हो गई और उसने 12-9 की बढ़त ले ली। हैदराबाद ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 15-11 से सेट अपने नाम कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।
तीसरे सेट में मुम्बा ने लगातार चार अंक हासिल किए। टाइम आउट तक स्कोर उसके पक्ष में 8-3 था। यहां से मुम्बा ने बढ़त को हाथ से जाने नहीं दिया और सेट 15-7 से जीत स्कोर 2-1 कर लिया। चौथे सेट में हैदराबाद की टीम हावी होने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मुम्बा भी पीछे नहीं थी और एक समय स्कोर 6-6 से बराबर था।
नेपाल के खिलाडी दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा युवराज का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, 9 गेंदों में ठोका सबसे तेज अर्धशतक
अंतिम दौड़ रद्द होने से विष्णु स्वर्ण पदक से चूके, पुरुषों की डिंगी में कांस्य पदक मिला
गोल्ड जीतकर भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
Daily Horoscope