अहमदाबाद। गुजरात फॉच्र्यून जाएंट्स ने बुधवार को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में जोन-ए की तालिका में शीर्ष पर मौजूदा यू-मुम्बा को एक कड़े मुकाबले में 39-35 से हरा दिया। गुजरात को पिछले मुकाबले में दबंग दिल्ली के खिलाफ अहमदाबाद लेग में पहली हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस मुकाबले में उसने कोई पिछले मैच की गलतियों से सीख दमदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेजबान टीम के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक के.प्रांजन (10) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक परवेश भेंसवाल (6) ने अर्जित किए। मुम्बा के लिए ने रेडर सिद्धार्थ देसाई ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंस के जरिए रोहित राणा ने तीन अंक हासिल किए। द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए इस मैच के पहले हाफ की शुरुआत में गुजरात के डिफेंस ने तो बेहतर प्रदर्शन किया और महत्वपूर्ण सुपर टैकल किए, लेकिन मेजबान टीम के रेडर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
दूसरी ओर, मुम्बा ने संयम भरा खेल दिखाते हुए गुजरात को ऑल आउट करने में कामयाबी पाई और 11-7 की बढ़त बना ली। मेजबान टीम के लिए अटैक में समस्याएं बरकरार रहीं लेकिन डिफेंस ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। पहले हाफ के आखिरी क्षणों में गुजरात ने दो सुपर टैकल भी किए लेकिन मेहमान टीम 21-16 से आगे रही।
लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली
जोए रूट की टी-20 टीम से छुट्टी, ईसीबी ने किया दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम का ऐलान
बिग बैश लीग से वापसी को तैयार ग्लैन मैक्सवेल, 8 माह बाद क्रिकेट में करेंगे वापसी
Daily Horoscope