सोनीपत। पटना पाइरेट्स के कप्तान प्रदीप नरवाल 21 रेड अंक लेने के बाद भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में शनिवार को यू-मुम्बा ने पटना पाइरेट्स को 51-41 से मात दी। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए मैच में पटना के कप्तान प्रदीप ने 25 रेड डाली जिसमें से 21 में सफलता हासिल की। वहीं मुम्बा के लिए काशिलिंग अदाके ने 18 रेड में से 15 में सफलता हासिल की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुम्बा की जीत का कारण अंत में उसका बेहतरीन डिफेंस रहा जिसने अहम समय पर प्रदीप को मैट से बाहर रखा। पहले हाफ की शुरुआत में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर चल रही थीं। आठवें मिनट तक स्कोर 5-5 से बराबर था। लेकिन काशिलिंग ने रेड से दो अंक लेते हुए मुम्बा को 7-5 से आगे कर दिया।
यहां से मुम्बा की टीम ने मुड़ कर नहीं देखा और 14-8 से मजबूत बढ़त ले ली। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई और 14-24 से पीछे ही रही। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी मुम्बा की टीम हावी रही। वह 24वें मिनट तक 28-20 से आगे थी, लेकिन यहां से पटना ने वापसी की।
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर बैडमिंटन के दोनों ही वर्गों में विजेता बन कर देशभर में रचा इतिहास
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ ने आयोजित की वार्षिक एथलेटिक मीट
13वीं पंचकुला जिला कबड्डी चैंपियनशिप 21-22 दिसंबर को, विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार
Daily Horoscope