सोनीपत। अंत के दो मिनट में कप्तान अजय ठाकुर के तीन सफल रेड के दम पर तमिल थलाइवाज ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) से सीजन-5 में यूपी योद्धा को रोमांचक मैच में एक पॉइंट से हरा दिया। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोट्र्स ग्राउंड पर खेले गए मैच में थलाइवाज ने यूपी को 34-33 से मात दी। बेहद खराब शुरुआत से थलाइवाज ने वापसी की। उसकी जीत में कप्तान अजय और के. प्रपंजन के आठ-आठ अंकों की अहम भूमिका रही जिन्होंने यूपी के कप्तान नितिन तोमर की मेहनत पर पानी फेर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नितिन ने 14 अंक लिए। थलाइवाज की शुरुआत बेहद खराब रही। वो एक समय 9-1 से पीछे थी। यहां उसने अपने आप को संभाला और कुछ अंक लेते हुए पहले हाफ के अंत तक अपने अंकों की संख्या को 12 तक पहुंचा दिया था। हालांकि पहले हाफ में यूपी की टीम 18-12 से बढ़त लेने में सफल रही, लेकिन थालाइवाज ने बता दिया था कि दूसरा हाफ यूपी के लिए आसान नहीं होगा। दूसरे हाफ में आते ही थलाइवाज ने यूपी को ऑल आउट किया।
रेड मारने आए यूपी के कप्तान नितिन को थलाइवाज ने दबोज लिया और चार अंक अर्जित करते हुए स्कोर 16-20 कर लिया। हालांकि यूपी ने उसे अंकों के अंतर को कम नहीं करने दिया। कप्तान के मार्गदर्शन और डिफेंस के दम पर यूपी लगातार अंक ले रही थी। वहीं अजय और प्रपंजन ने भी थलाइवाज के स्कोरबोर्ड का चालू रखा।
Melbet App Benefits for Bangladeshi Users
पीवी सिंधु की उदयपुर में होगी शाही शादी : खेल जगत में उत्साह की नई लहर
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
Daily Horoscope