रांची। हरियाणा स्टीलर्स ने दूसरे हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स से बेहतर खेल दिखाते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में गुरुवार को चार अंकों के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की। हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा ने जयपुर को 30-26 से हराया। हरियाणा के लिए वजीर सिंह ने 10 अंक लिए। जयपुर के लिए तुषार पाटिल ने आठ और पवन कुमार ने सात अंक हासिल किए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम जयपुर से बेहतर साबित हुई। उसने अहम समय पर अंक बटोरे और कुछ अंक लेने के अतिरिक्त प्रयास भी किए जिसमें वह सफल रही और यही उसकी जीत का कारण भी रहा। पहले हाफ में दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल खेला। 5-3 से पिछडऩे के बाद भी हरियाणा की टीम ने 13वें मिनट तक आते-आते स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया और फिर 7-6 से आगे निकल गई।
अजीत सिंह ने सफल रेड के दम पर हरियाणा की बराबरी कराई। पहले हाफ में पांच मिनट का खेल बाकी था, तब जयपुर ने 11-8 की बढ़त ले ली थी लेकिन हाफ की अंतिम रेड में नितिन रावल को मैट से बाहर भेज हरियाणा ने स्कोर 12-12 से बराबर कर लिया।
चिली 2025 महिला जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा
भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बधिर श्रृंखला में मुकाबला होगा
सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी: चंडीगढ़, मिजोरम, पंजाब ने छठे दिन जीत दर्ज की
Daily Horoscope